Wednesday, November 7, 2007

तस्वीरों में कैद हम..



प्यार शब्द अब दिलों में नहीं बसते,
वो तो यादों के वादियों में खो-से गए हैं;
ये तो पाषानों की दुनिया हैं,
आदमी भी पत्थर के, और
दिल भी पत्थर से हो गए हैं;
तुम जो कुछ भी कहना चाहो, कह लो
अपनी आवाज़ को लौटता हुआ ही पाओगे;
हम जिस दुनिया में रहते हैं,
वो बुत-सी बनी घाटियों में तब्दील हो गए हैं;
भीड़ भरी लोगो के चेहरों में
एक अजीब-सा सन्नाटा मिलता हैं, अब यहाँ;
यहाँ हर लम्हा गुजरता है अब ऐसे,
जैसे रंग तो बिखरे हैं सब ओर, बस
तस्वीरों में कैद-से हो गए हैं.....

4 comments:

Sandeep said...

reminds me of Frraz shab's sher :

Ye wafa toh un dino ki baat hai "Faraz"
Jab log sacche aur makaan kacche hua karte the....

संजय भास्‍कर said...

बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

"तुम जो कुछ भी कहना चाहो, कह लो
अपनी आवाज़ को लौटता हुआ ही पाओगे;
हम जिस दुनिया में रहते हैं,
वो बुत-सी बनी घाटियों में तब्दील हो गए हैं"

बहुत सुन्दर..

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) said...

thanx to all!!!!